Chaibasa News : पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी समय निकालें विद्यार्थी : ऋषभ सिन्हा

चक्रधरपुर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:56 PM

चक्रधरपुर. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को सेरसा स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा ने किया. इस मौके पर डॉ नंदिनी, शाइनी चक्रवर्ती, समाजसेवी मांझी राम जामुदा, नीतू साहू, प्रशांति साहा, प्रदीप्त दास, अनुराग शर्मा, आशीष कुमार और रिंकी कुजूर उपस्थित थे. सबसे पहले स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मशाल लेकर सेरसा स्टेडियम में दौड़ लगायी. जोश के साथ खेल भावना का संदेश दिया. मौके पर मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई लिखाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व खेलकूद का भी है. इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय खेलकूद के लिए भी निकालना चाहिए. खेलकूद उनके जीवन को सुखद बनाने और हर बाधाओं से निकालने में मददगार साबित होगा. प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि विद्यालय से करीब एक हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है. करीब 10 साल बाद विद्यालय द्वारा इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग वास करता है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में रुचि रखना और खेलकूद में भाग लेना बच्चों के लिए अनिवार्य है. प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़, बोरा रेस, रिले रेस, मेंढक रेस, बॉल थ्रो, शॉर्टपुट, स्पून मार्बल रेस, बिल्ड केसेल रेस आदि का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान एवं अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, शिक्षिका पापिया बनर्जी, खेल शिक्षक प्रदिप्ती नस्कर, मंजर आलम समेत समस्त शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version