Chaibasa News : छात्रों के बीच बांटी गयीं घटिया साइकिलें, पार्ट पुर्जे गायब

मनोहरपुर में उन्नति का पहिया के तहत 280 साइकिलों का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:25 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर गांव स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 5 स्कूलों के 280 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल का वितरण बीडीओ शक्ति कुंज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया.

अधिकतर साइकिलों के पार्ट्स गायब

बांटी गयी साइकिलों में अधिकतर के पार्ट्स गायब पाये गये. इससे विद्यार्थियों को साइकिल ले जाने में काफी परेशानी हुई. छात्रों ने साइकिल को धकेलकर अपने घर ले गये. इसकी पड़ताल की गयी, तो पता चला कि अधिकतर साइकिलों में ताले नहीं लगाये गये हैं. कई साइकिलों में चेन कवर क्लैंप, वीवी गुटका आदि गायब हैं. कुछ साइकिल में ब्रेक भी खुला पाया गया. एक भी साइकिल के पहिये में हवा नहीं था. साइकिल लेने के बाद छात्रों को दुकान में जाकर कल पूर्जों को दुरुस्त कराया गया. इसके लिए छात्रों को अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ी.

अधिकारी ने सुपरवाइजर को लगायी फटकार

जानकारी मिलने पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भास्कर नास्कर को फटकार लगायी. वहीं भास्कर ने बताया कि वह एजेंसी का सुपरवाइजर है. उसने अपनी एजेंसी और मालिक का नाम नहीं बता पाया. जानकारी के अनुसार एजेंसी साइकिलों की फिटिंग करने के लिए मजदूरों को काफी कम मजदूरी देते हैं. इस वजह से फिटिंग में कोताही बरती गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version