Chaibasa News : मासिक लोक अदालत में 539 मामलों का सफल निष्पादन

चाईबासा न्यायालय में नौ और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में तीन न्यायपीठों ने की सुनवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:37 PM

चाईबासा.जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा ने शनिवार को चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत आयोजित की. इस दौरान चाईबासा न्यायालय में गठित नौ और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में तीन न्यायपीठों का गठन कर मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें कुल 539 मामलों का सफल निष्पादन व 94250.00 की राशि का समायोजन हुआ. चाईबासा में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश योगेश्वर मणि, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष आनंद, तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार, चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ लक्ष्मण प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, एसडीजेएम सदर सह रजिस्ट्रार सुप्रिया रानी तिग्गा, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चक्रधरपुर कृष्णा लोहरा और न्यायिक दंडाधिकारी अंकित कुमार सिंह की न्यायिक पीठ ने मामलों का निष्पादन किया. प्राधिकार के सचिव ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version