9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एसगेट-2024 का ओवरऑल चैंपियन बना टाटा डीएवी

मिनरल्स एंड माइंस विभाग ओडिशा की ओर से बड़बिल की रुंगटा कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.

नोवामुंडी.

डीएवी नोवामुंडी एसगेट-2024 का ओवरऑल चैंपियनशिप बना हैं. बीते बुधवार को मिनरल्स एंड माइंस विभाग ओडिशा की ओर से बड़बिल की रुंगटा कॉलोनी में भू-वैज्ञानिकों और संबद्ध प्रौद्योगिकीविद् के समाज (एसगेट) ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें 22 विद्यालयों से 44 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में क्विज, लेख लेखन, मिनरल पहचानो आदि का आयोजन किया गया था. इसमें टाटा डीएवी नोवामुंडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागी कक्षा 9 की श्रीजा पॉल व आत्रेयो सिन्हा ने कहा कि भौतिकी विषय शिक्षक ज्योति प्रकाश साहू वप्राचार्य प्रशांत कुमार भुयान के उचित मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल हो पायी है.

श्रीजा पॉल को विशेष पुरस्कार

प्राचार्य प्रशांत कुमार भुयान ने कहा कि पर्यावरण के प्रति चेतना आज समय की मांग बन गयी है. इस तरह के कार्यक्रम जागरूकता फैला रहे हैं. हमारा विद्यालय विगत कई वर्षों से उक्त कार्यक्रम का ओवर ऑल चैंपियनशिप रहा है. बच्चों के सर्वांगीण विकास में इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों का बहुत योगदान है. अतः इन गतिविधियों का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों की तथा अभिभावकों की सहभागिता एक शुभ संकेत है. आशा है कि बच्चे आगे भी इस कार्यक्रम से पूर्णतः लाभान्वित होंगे. दोनों विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की मॉर्निंग असेम्बली में सम्मानित किया गया. इससे| विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें