Chaibasa News : बोड़दा पुल की रेलिंग से टकरायी टाटा मैजिक, नौ घायल
सभी घायल जामदा के रहने वाले हैं. गुजरात जा रहे थे
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बोड़दा पुल की रेलिंग से टाटा मैजिक सवारी गाड़ी टकरा गयी. इससे वाहन के ऊपर बैठा एक युवक पुलिया के नीचे गिर गया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. सभी घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक जामदा निवासी जामुदार चातोंबा, सोमवारी हेंब्रम, रसाई सिंकु, मालती सिंकु, अर्जुन सिंकु, गोनो सिंकु, दुबराज सिंकु, सिदियू हेस्सा, सुबुदिया सिंकु टाटा मैजिक से चक्रधरपुर स्टेशन आ रहे थे. यहां से सभी लोग ट्रेन से मजदूरी करने के लिए गुजरात जाते, पर बोड़ाद पुल पर टाटा मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में तीन लोगों का पैर टूट गया है. चक्रधरपुर के चांदमारी निवासी प्रेम राम वाहन चला रहा था. चालक ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार होने के कारण कंट्रोल से बाहर हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चक्रधरपुर थाना पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची. वाहन चालक को हिरासत में लेकर जांच करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है