15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जीराे दुर्घटना में टाटा स्टील माइंस नोवामुंडी अव्वल

टाटा स्टील एमइ स्कूल मैदान में खान सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन

नोवामुंडी.खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के निर्देशानुसार टाटा स्टील नोवामुंडी माइंस प्रबंधन की ओर से खान सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन टाटा स्टील एमइ स्कूल मैदान में किया गया. जिसमें प्रचार-प्रसार सह प्रोपगेंडा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाईबासा प्रक्षेत्र के डीएमएस आरआर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर, मेघाहातुबुरु सेल के एजीएम आरपी सलबम और टाटा स्टील (ओएमक्यु) नोवामुंडी के जीएम अतुल भटनागर, एजीएम डी विजेंद्र आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने टाटा स्टील माइंस नोवामुंडी की जीराे दुर्घटना रिपोर्ट को लेकर माइंस प्रबंधन की प्रशंसा की. कहा, कंपनी में एक शिफ्ट सिर्फ महिलाओं को ड्यूटी दी गयी है, जो विश्व में पहली माइंस है. टाटा स्टील खान सुरक्षा निदेशालय की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करती है. टाटा स्टील द्वारा प्रचार-प्रसार व प्रोपगैंडा को हर संभव प्रयास सफल बनाया गया है.

कम रफ्तार में वाहन चलायें युवा

विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर ने कहा नोवामुंडी आयरन माइंस पूरे भारतवर्ष में नंबर वन जीरो दुर्घटना वाली माइंस है, जो गौरव की बात है. टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक अतुल भटनागर ने कहा यह कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है, जन-जन, घर-घर सुरक्षा का मंत्र पहुंचाना व लोगों जागरूक करना है. श्री भटनागर ने युवाओं से कम रफ्तार में वाहन चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया. सभी मजदूर घर से काम करने सुरक्षित जायें और सुरक्षित आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें