Chaibasa News : दो बाइकें भिड़ीं, एक जली, दूसरी क्षतिग्रस्त, टाटा स्टील कर्मी घायल
जैंतगढ़-नोवामुंडी मुख्य सड़क पर देवगांव चौक के समीप हुआ हादसा
जैंतगढ़.
जैंतगढ़-नोवामुंडी मुख्य सड़क पर देवगांव चौक के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें एक बाइक (जेएच 06जे 4918) में आग लगने से जल गयी. वहीं, दूसरी बाइक का आगे चक्का पूरा टूट गया. एक बाइक पर भनगांव निवासी नारायण बेहरा और दूसरी पर ओडिशा उखुंडा बरिया क्षेत्र के किन्विस गांव निवासी अभिषेक परिडा थे. दोनों युवक टाटा स्टील में कार्यरत हैं. नारायण बेहरा अपने गांव भानगांव से रामतीर्थ टिस्को पम्प हाउस ड्यूटी जा रहा था. अभिषेक अपने गांव से नोवामुंडी टाटा स्टील में ड्यूटी जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायल दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया. नारायण बेहरा ने जगन्नाथपुर थाना में सनहा दर्ज कराया है.……………..सड़क दुर्घटना में घायल कांग्रेस के बूथ एजेंट की मौत
चाईबासा.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के आमजोड़ा-करंजिया जानेवाले मार्ग पर चीनीबाई स्थित मोड़ पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा. उसे जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान में मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आमजोड़ा गांव निवासी कानू राम हेस्सा (26) के रूप में हुई. घटना 13 नवंबर दिन के करीब ढाई बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने बताया कि मृतक कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट था. वह बुधवार दोपहर को किसी काम से बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान चीनीबाई गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गया. उसे बेहोशी की हालत में उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. मृतक एक बच्चे का पिता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है