चाईबासा. चाईबासा रेलवे स्टेशन स्थित डिलियामार्चा के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान जमशेदपुर बागबेड़ा निवासी सोनू मुंडा के रूप में हुई है. उसके सिर व हाथ में चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल श्री मुंडा ने बताया कि वह बड़बिल गया था. बड़ाजामदा स्टेशन पर जन शताब्दी एक्सप्रेस से जमशेदपुर आ रहा था. इसी दौरान चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास सिर चक्कर आने से गिर गया.
नोवामुंडी: स्कूटी से गिरकर स्टेशन मास्टर घायल
नोवामुंडी. नोवामुंडी में स्टेशन मास्टर हरीश पान स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. मालूम हो कि बुधवार की शाम हरीश पान स्टेशन से अपनी स्कूटी (जेएच 06 आर 7661) से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.बताया जाता है कि हरीश स्टेशन से अपने घर उइसिया जा रहे थे. इसी क्रम में नोवामुंडी पचाईसाईं पुलिया के समीप गिरने से सिर और गले में चोट लगी है. गिरने के बाद वे बेसुध हो गये. स्थानीय लोगों ने नोआमुंडी थाने के सहयोग से टाटा स्टील हॉस्पिटल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है