Chaibasa News : गीतांजलि एक्स. से गिरकर चक्रधरपुर के शिक्षक की मौत

टाटानगर स्टेशन पर घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:48 PM
an image

चक्रधरपुर. गीतांजलि एक्सप्रेस से गिरकर मंगलवार को चक्रधरपुर निवासी शिक्षक राजकमल मिश्रा (58) की मौत हो गयी. टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यह घटना घटी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान राजकमल मिश्रा प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच वाले स्थान में गिर गये, जिससे उनका दोनों पैर फंस गया. काफी मुश्किल से उनको निकाला गया. उनका दोनों पैर कट गया था. उनको तत्काल एमजीएम अस्पताल और फिर टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. रेलवे की ओर से घटना की जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन टाटानगर पहुंच चुके थे.

स्कूटी स्किड करने से चाचा-भतीजा गंभीर

मनोहरपुर. मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग पर डिंबुली गुचुडीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहांं दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. घायल रामु नायक (21) और राहुल नायक (16) दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. दोनों मनोहरपुर थाना के पाथरबासा गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक स्कूटी से अपने गांव पाथरबासा से कमारबेड़ा की ओर जा रहे थे. तभी उनकी स्कूटी डिंबुली व गुचुडीह के बीच तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चाचा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version