नीड बेस्ड शिक्षकों को कागजात जांच के बाद वेतन भुगतान

कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के कारण नीड बेस्ड शिक्षकों के सहारे शिक्षण व्यवस्था चल रही है. फिलहाल केयू में नीड बेस्ड शिक्षकों की संख्या 147 है, जो आवश्यकता के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है. इन शिक्षकों के कागजात की जांच के बाद अब वेतन भुगतान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:48 AM

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के कारण नीड बेस्ड शिक्षकों के सहारे शिक्षण व्यवस्था चल रही है. फिलहाल केयू में नीड बेस्ड शिक्षकों की संख्या 147 है, जो आवश्यकता के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है. इन शिक्षकों के कागजात की जांच के बाद अब वेतन भुगतान किया जायेगा. विश्वविद्यालय के सभी पेंशनरों को मार्च माह का भुगतान सबसे पहले किया जायेगा. उसके बाद शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का भुगतान होगा. वहीं नीड बेस्ड 147 शिक्षकों के कागजात की जांच के बाद मार्च का वेतन भुगतान किया जायेगा.

केयू के सूत्र बताते हैं कि घंटी आधारित शिक्षकों में एक शिक्षक के कागजात सही नहीं है. इस वजह से सभी के कागजात की जांच की जायेगी. उसके बाद वेतन का भुगतान किया जाएगा. इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

नीड बेस्ड टीचर की स्थिति

कॉलेज शिक्षकएबीएम कॉलेज 14जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज 04जेएलएन कॉलेज 01महिला महाविद्यालय (सरायकेला) 03बहरागोड़ा कॉलेज 05ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन 19महिला कॉलेज (चाईबासा) 09को-ऑपरेटिव कॉलेज 22सिंहभूम कॉलेज 08टाटा कॉलेज 11एलबीएसएम कॉलेज 09डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर 05माॅडल महाविद्यालय (सरायकेला) 05काशी साहू कॉलेज 04वर्कर्स कॉलेज 17डिग्री कॉलेज मनोहरपुर 03घाटशिला कॉलेज 07पीजी इकोनॉमिक्स 01

पहले पेंशनरों को होगा भुगतान

कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मियों के वेतन भुगतान के संबंध में कुलपति सह कोल्हान आयुक्त से निर्देश मिला है. इसके तहत पहले पेंशनरों को, उसके बाद शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को भुगतान होगा. नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजात में कोई गड़बड़ी वाली बात नहीं है. इनके कागजात की जांच के बाद वेतन का भुगतान हाे पाएगा.

– डॉ. राजेन्द्र भारती , कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय

Next Article

Exit mobile version