23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सफलता के लिए टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता व अनुशासन जरूरी : तरुण

दपू रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स का डिस्ट्रिक कैंप व रैली आयोजित

चक्रधरपुर. जीवन में आगे बढ़ने के लिए टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन व बड़ों का सम्मान करना जरूरी है. यह स्काउट एंड गाइड्स, रोवर व रेंजर को सीखने की जरूरत है. उक्त बातें चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कहीं. वे दक्षिण-पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स के 33वें डिस्ट्रिक कैंप सह रैली के समापन समारोह में बोल रहे थे. एसई रेलवे इंग्लिश स्कूल में समारोह हुआ. श्री हुरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक-दूसरे से जुड़ने व सीखने के अवसर देते हैं. आने वाले दिनों में चक्रधरपुर रेल मंडल में भारत स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे जुड़ेंगे. अबतक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत

समारोह में प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ अंजना मल्होत्रा व मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया. वहीं, लीडर का पद हासिल करने वाले चक्रधरपुर के विभूति मुखर्जी व रव्वन कुमार को हिमालया उड बैंच देकर सम्मानित किया गया. चक्रधरपुर, आदित्यपुर, बंडामुंडा, डांगुवापोसी, सीनी, झारसुगुड़ा व टाटा शाखा के 625 बच्चे हुए शामिल कैंप व रैली में पहली बार चक्रधरपुर, आदित्यपुर, बंडामुंडा, डांगुवापोसी, सीनी, झारसुगुड़ा व टाटा शाखा के 625 बच्चों ने भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाया. बच्चों ने कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया. संचालन जगन्नाथ डोरा व धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त (स्काउट) अश्विनी कुमार ने किया. समारोह में उपाध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा, अपर मंडल प्रबंधक विनय कुजूर, अजित कुमार समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.

इन्हें मिले पुरस्कार

लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, मार्च पास्ट, प्राथमिक उपचार : चक्रधरपुर व सीनी कैंप फायर : बंडामुंडा, चक्रधरपुर व सीनी, कैंप क्राफ्ट व कूकिंग : सीनी व चक्रधरपुर,कैंप क्राफ्ट व बैकउड मैन : सीनी, चक्रधरपुर व टाटानगर,प्रोजेक्ट : चक्रधरपुर, टाटा व सीनी,रंगोली, रैंप वॉक व मेहंदी : चक्रधरपुर,चित्रांकन (गाइड) : अलिसा सरकार (चक्रधरपुर),चित्रांकन (स्काउट) : शितांशु दास (चक्रधरपुर),चित्रांकन (रेंजर) : दीपांशा कुमारी (बंडामुंडा),चित्रांकन (रोवर) : लालू यादव (बंडामुंडा),क्विज : सीनी, बेस्ट स्काउट : पीयूष कुमार (टाटानगर),

बेस्ट गाइड : अंकिता राय (सीनी),बेस्ट रोवर : विशाल कुमार यादव (चक्रधरपुर),बेस्ट रेंजर : पल्लवी दास (झारसुगुड़ा),बेस्ट स्काउट : मनोज गुप्ता (डांगुवापोसी),बेस्ट गाइड : वर्षा (बंडामुंडा).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें