Chaibasa News : छात्रों को घर ले जा रही टेंपो बाइक से टकरायी, आधा दर्जन विद्यार्थी घायल
मनोहरपुर थाना के मणिपुर गांव के पास हुई दुर्घटना, मनोहरपुर के पीएस इंग्लिश स्कूल में पढ़ते हैं सभी छात्र
मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के मणिपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर में बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही टेंपो बाइक से टकरा गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार आधा दर्जन बच्चे व बाइक सवार घायल हो गये. घायलों में सोहन पाल (6), सुहानी धल (6),आर्यन पाल (3), अजय कुमार (5), देवाशीष धल (6), प्रतिभा किसपोट्टा (12) समेत बाइक सवार विमल तोरकोट (18) शामिल है. घायल हुए सभी बच्चे मनोहरपुर के पीएस इंग्लिश स्कूल के छात्र हैं. सभी मनोहरपुर व आसपास के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी के बाद सभी बच्चे टेंपो से अपने-अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मणिपुर गांव के सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से टकरा गयी. इस घटना में टेंपो पलट गयी. इसमें सभी बच्चे घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर रूप से घायल प्रतिभा किसपोट्टा, देवाशीष धल, आर्यल पाल, सुहानी धल समेत पांच बच्चों को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया है. वहीं बाइक सवार घायल युवक विमल तोरकोट को भी रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ शक्तिकुंज पांडे, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, उप प्रमुख दीपक इक्का समेत कई जनप्रतिनिधि घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. घायल बच्चों का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है