chaibasa News : जगन्नाथपुर में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गया जेल, घटना से लोगों में उबाल

स्थानीय लोगों में आक्रोश, कड़ी से कड़ी सजा की मांग, किशोरी के मामा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, तीन डॉक्टरों की टीम ने किशोरी का पोस्टमार्टम किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:12 AM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर के मौलानगर में किशोरी से साथ अमानवीय घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया. लोग दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में किशोरी के मामा ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम 6 बजे मेरे छोटे भाई ने फोन कर बताया कि भांजी की हालत काफी खराब है. उसे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे हैं. यह सुनकर मैं अस्पताल पहुंचा, तो जगन्नाथपुर अस्पताल में काफी भीड़ थी. दूसरी तरफ, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि मंगलवार देर शाम मौलानगर की किशोरी से रहीमाबाद के मोहम्मद अजमल ने मौलानगर आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में किशोरी की मौत हो गयी. प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले की जांच चल रही है.

छात्रा से अमानवीय घटना के बाद अभिभावक चिंतित

जगन्नाथपुर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में सरेशाम ऐसा जघन्य घटना से प्रबुद्ध नागरिक सदमे में हैं. पूरा क्षेत्र मर्माहत है. अभिभावकों को अपनी संतान की रक्षा की चिंता सताने लगी है. क्षेत्र में लड़कियां पढ़ने के लिए विभिन्न स्कूल-कॉलेज जाती हैं. महिला नेत्री प्रमिला पात्रा ने कहा कि यह रेयर ऑफ रेयरेस्ट केस मालूम पड़ता है. दोषी को फांसी की सजा दी जाये. मानव अधिकार कार्यकर्ता गुरबक्श सिंह अहलूवालिया ने कहा कि मामले में प्रशासन अच्छी तरह केस बनाये, ताकि अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. समाजसेवी निवास तिरिया ने कहा इस मामले में दोषी के विरुद्ध कठोर करवाई हो.

जमशेदपुर का निवासी है आरोपी, नानी के घर रह रहा था

जगन्नाथपुर में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी मोहम्मद अफजल मूलरूप से जमशेदपुर का रहनेवाला है. वह फिलहाल अपनी नानी का घर रहीमाबाद (जगन्नाथपुर) में रहता था. दूसरी ओर, पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के लिए सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने तीन चिकित्सकों की टीम बनायी थी. टीम में डॉ बरियल मार्डी, डॉ दिनेश चंद्र सावैंया व डॉ पौलिना मुंडू थे. इधर, आरोपी ने बताया कि एक माह से किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. किशोरी भी अपनी नानी का घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

ऐसे लोगों के लिए समाज में जगह नहीं

राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्य सुषमा जोंको ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है. झामुमो के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो डोगर ने कहा कि घटना दुखद व निंदनीय है. आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिये. समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. मौलानगर के सदर मो मतीन अहमद ने कहा कि आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत मृत्यु दंड मिलनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version