Chaibasa News : बीडीओ रोज कर्मियों को भेज अबुआ व पीएम आवास निर्माण में तेजी लायें

बीडीओ रोज कर्मियों को भेज अबुआ व पीएम आवास निर्माण में तेजी लायें

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 12:05 AM

चाईबासा.

उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक दिन कर्मियों को भेजकर अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्माण में तेजी लाने व सप्ताह में दो- तीन दिन के अंतराल पर स्वयं भी पंचायत का दौरा कर योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बैंक कैश उपलब्ध व लाभुकों की परेशानी दूर करें : अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक को योजनाओं के लाभुकों को बैंक से राशि प्राप्त होने में हो रही परेशानी को समन्वय स्थापित कर दूर करने तथा कैश की उपलब्धता को सभी शाखा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

3000 एकड़ में होगा पौधरोपण, 15 तक गड्ढा खोदें : बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना से 3000 एकड़ में पौधरोपण कार्य को स्वीकृत किया गया. आगामी 15 मई तक गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण करने व जेएसएलपीएस के जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय प्रबंधक को योजना में बागवानी सखी को टैग कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है