महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया, एक की मौत

- दो बच्चियों की हालत खराब, सदर में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:06 AM

चाईबासा.

चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत नरसंडा गांव की महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया. महिला का साधारण प्रसव हुआ है. उसकी एक बच्ची की मौत हो गयी. मां पूरी तरह स्वस्थ है. एक बच्ची का वजन 1 किलो 700 ग्राम और दूसरी का वजन 1 किलो 200 ग्राम है. दोनों बच्चियों का उपचार चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चियों का वजन कम है. दोनों फिलहाल अस्वस्थ हैं. बच्चियों का उपचार किया जा रहा है. पति गंगाराम सुंडी ने बताया कि पत्नी रंदाय सुंडी को प्रसव पीड़ा होने पर 17 अप्रैल, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरसंडा ले जाया गया. वहां, दिन के 11 बजे पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई. उन्होंने बताया कि पहले से उसे तीन बेटे हैं. अब एक साथ तीन बच्चियों का जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद एक बच्ची की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version