Chaibasa News : हाथी ने घर की दीवार तोड़ी, बाप-बेटी ने भागकर बचायी जान

जैंतगढ़: झुंड से बिछड़ा हाथी एक पखवाड़े से क्षेत्र में मचा रहा उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:28 AM
an image

जैंतगढ़.चंपुआ वन क्षेत्र में 23 हाथियों के झुंड से एक दंतैला हाथी भटक गया है. वह विगत एक पखवाड़े से क्षेत्र में आतंक मचा रहा है. यह हाथी लगातार जगह बदल रहा है. कभी सात हुंडिया, कभी चिल्ला, कभी पाटला, तो कभी टुनटुन जंगल में बसेरा कर रहा है. शाम होते ही जंगल से सटे गांवों की ओर मूव करता है. बीती रात उसी हाथी ने चंपुआ वन क्षेत्र अंतर्गत सराई गांव में जमकर बवाल कटा. गांव में लगी सब्जी के बागान में घुसकर सब्जियों को चट कर डाला. इसके बाद गांव में प्रकाश सेठी के घर की दीवार तोड़कर घर में रखे धान-चावल को खा गया.

ग्रामीणों ने पटाखे छोड़ कर हाथी को भगाया

मालूम हो कि जिस समय हाथी ने प्रकाश की कच्ची दीवार तोड़ी, उस समय प्रकाश अपने परिवार के साथ उसी कमरे में सोया हुआ था. कच्ची दीवार की ईंटें गिरने से प्रकाश परिवार को लेकर पिछले दरवाजे से भागा और किसी प्रकार पड़ोस के घर में जाकर जान बचायी. वहीं, दीवार की ईंट गिरने से प्रकाश और उनकी बेटी को चोट आयी. ग्रामीणों द्वारा टीन पीटकर और पटाखे छोड़ कर हाथी को भगाया गया. ग्रामीणों की मदद से उन्हें चंपुआ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रकाश को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version