Chaibasa News : मुख्य समारोह चाईबासा के पुलिस लाइन में होगा
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
चाईबासा. जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह पुलिस लाइन में होगा. सुबह 9.05 बजे तिरंगा फहराया जायेगा. परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ तिरंगा फहरायेंगे. आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद कार्यालय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पूर्वाह्न 10:20 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. वहीं समाहरणालय प्रांगण में पूर्वाह्न 10:50 बजे व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय में पूर्वाह्न 11:45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.
स्कूलों में चित्रांकन और वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को बताया गया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व 24 जनवरी को जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद विद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अगले दिन 25 जनवरी को जिला मुख्यालय शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जायेंगी. जिले में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में डीडीसी संदीप कुमार मीणा, आइटीडीए के परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक निखिल राय, सदर व जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावा कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है