Chaibasa News : प सिंहभूम का पारा लुढ़कर 7.2 डिग्री पर पहुंचा, कनकनी से लोग घरों में दुबके

शाम होते ही चौक-चौराहों पर पसर जाता है सन्नाटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:59 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम में पिछले एक सप्ताह से कनकनी बढ़ गयी है. दिनभर ठंड का अहसास हो रहा है. शाम होते हुए ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. लोग सुबह-शाम घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह की दिनचर्या भी बदल गयी है. लोग अपने जरूरी काम के लिए धूप आने के बाद ही बाहर निकल रहे हैं. रविवार को पारा लुढ़ककर न्यूनतम 7.2 डिग्री और अधिकतम 26.2 डिग्री पहुंच गया है. एक सप्ताह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. ठंड से सबसे अधिक बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं. वहीं रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को ठंड से परेशानी हो रही है. शाम होते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम 15 दिसंबर 26.2 7.2 14 दिसंबर 28.4 7.8 13 दिसंबर 29.8 9.2 12 दिसंबर 29.0 9.6 11 दिसंबर 26.2 11.0 10 दिसंबर 27.6 15.0 09 दिसंबर 24.6 15.8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version