13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायुमं व जागृति शाखा के नये पदाधिकारियों ने शपथ ली, पौधों से सम्मानित

मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा व जागृति शाखा के सत्र 2024- 25 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को रुंगटा गार्डेन में हुआ.

चाईबासा. मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा व जागृति शाखा के सत्र 2024- 25 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को रुंगटा गार्डेन में हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, चुनाव सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा, मंडलीय उपाध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय सहायक मंत्री श्वेता जालान, मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्ष नीतू टिबड़ेवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिलीप चिरानिया, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष चंचल सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच व जागृति शाखा की सदस्यों ने मंचासीन पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया. दोनों शाखा के सचिव युवा प्रियांशु केडिया व ऋचा अग्रवाल ने सत्र 2023-24 में के कार्यक्रमों की जानकारी दी. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने दोनों शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को शपथ दिलायी. पुरुषोत्तम शर्मा ने चाईबासा शाखा के सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदाधिकारी को शपथ दिलायी.

श्वेता जालान ने दिलायी जागृति शाखा के पदाधिकारियों को शपथ

श्वेता जालान ने जागृति शाखा की सचिव, सह सचिव, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को शपथ दिलायी. जागृति शाखा की सलाहकार ने कार्यकारी सदस्यों को शपथ दिलायी. मंडलीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने चाईबासा शाखा कार्यकारिणी समिति को शपथ दिलायी. मंच के संरक्षक व सलाहकार मुकुंद रुंगटा ने दोनों शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई दी.

मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी

अध्यक्ष : कन्हैया गर्ग

निवर्तमान अध्यक्ष : मुकेश अग्रवालउपाध्यक्ष : आलोक जैन, बसंत खंडेलवाल, आशीष चौधरी

कोषाध्यक्ष : विपुल दाहिमासचिव : गोविंद मोहता

सह सचिव : अजय मोहता, अविनाश खिरवाल

प्रेस प्रभारी : शशांक अग्रवाल

कार्यकारिणी सदस्य : हर्ष सुलतानिया, मोहित सराफ, राघव खिरवाल, रोशन अग्रवाल, पियुष गोयल, कुणाल दोदराजक, रोनक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, गौरव जिंदल, ऊमंग सुलतानिया, निशान चौबे, प्रियाशु केडिया व पंकज अग्रवाल.

जागृति शाखा के कार्यकारी सदस्य

अध्यक्ष : सुनीता खैतान

उपाध्यक्ष : रिंकी अग्रवालसह उपाध्यक्ष : ऋचा अग्रवाल

सचिव : लतिका अग्रवालसह सचिव : मधु अग्रवाल

कोषाध्यक्ष : शिल्पा फिरोजीवाल

सह कोषाध्यक्ष : श्रुति अग्रवाल

प्रेस प्रभारी : रीना भूतसह प्रेस प्रभारी : दीपा दोदराजका

कार्यकारिणी सदस्य :

नेहा सिंघानिया, खुशबू जिंदल, चंदा अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, पूजा मुरारका, राधा भूत, प्रीति दोदराजका एवं निकिता सुल्तानिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें