Chaibasa News : समस्या से जूझ रहे बच्चों को अधिकार दिलायेगा मंच : तीरथ
शिक्षा की बेहतर परिकल्पना के लिए बाल अधिकार सुरक्षा मंच ने बंदगांव में बैठक की
चक्रधरपुर. बंदगांव प्रखंड के कराइकेला पंचायत भवन में बाल अधिकार सुरक्षा मंच की कार्य योजना को लेकर अध्यक्ष तीरथ जामुदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मंच के सलाहकार सह मुखिया कुश पूर्ति, मुंडा अरुण तोपनो, पूर्व विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह गागराई, समाजसेवी राजेश गागराई समेत अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए तीरथ जामुदा ने कहा कि हमें बच्चों के अधिकार को सख्ती से सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है. इसके लिए हमें किसी प्रकार की समझौता नहीं करेंगे. हर बच्चों को उनका अधिकार मिले, इसके लिए हमारा मंच जमीनी स्तर पर लोगों को प्रेरित करेगा. किसी भी समस्या से जूझ रहे बच्चों को अधिकार दिलाना हमारा प्रयास होगा. हमें यह संकल्प लेना है कि हमारे प्रखंड का कोई भी बच्चा अधिकार से वंचित ना रहे. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार, जीने का अधिकार, सहभागिता का अधिकार तथा सुरक्षा का अधिकार या बाल अधिकार में निहित अन्य अधिकार का हनन ना किया जाये. मंच के सलाहकार कुश पूर्ति ने कहा कि शिक्षा की दिशा में आपसी तालमेल से कमियों को दूर करने की जरूरत है. चाहे विद्यालय स्तर की बुनियादी सुविधा हो या शिक्षा की दयनीय स्थिति. सभी समस्यों को चिह्नित कर समन्वय के तहत समस्याओं को दूर करेंगे. आगामी कार्य योजना को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया. बैठक में 11 दिसंबर को जिला स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच की बैठक में भागीदारी का भी प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें बंदगांव प्रखंड की 5 सदस्यीय मंडली जिला स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच की बैठक में भाग लेगी. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है