Chaibasa News : दलपोसी के कालिंदी टोला का तालाब सूखा, 500 लोगों को जलसंकट
जैंतगढ़ : लोग दूसरे टोला या वैतरणी नदी से पानी लाने को विवश
जैंतगढ़.अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई कि दलपोसी ग्राम के कालिंदी टोला का तालाब सूख जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे 500 लोगों के बीच जलसंकट उत्पन्न हो गया है. विदित हो कि इस टोला के चापाकल पहले से ही खराब पड़े हैं. यहां कोई कुआं भी नहीं है. लोग आधा किमी दूर लोहार टोला के चापाकल से पानी लाने को बाध्य हैं. इस टोला में शत प्रतिशत आबादी आदिवासी व हरिजन समाज की है. लोग गरीब किसान मजदूर हैं. जिनके अपने घरों में पानी का अलग से स्रोत नहीं है. लोग या तो दूसरे टोला से पानी लेते हैं या फिर वैतरणी की दौड़ लगते हैं.
क्या कहते हैं लोग
अभी जनवरी माह में ही तालाब सूख गया है. पूरी गर्मी बाकी है. अल्प वर्षा के कारण तालाब का पानी ठंड के मौसम में ही सूख गया है.-दिलीप नायकहर साल गर्मी में घोर जल संकट रहता है. इस बार तो जनवरी-फरवरी में ही हलक सूखने लगे हैं. लोग सुबह से ही पानी की तलाश में लग जाते हैं.-बोंका नायकअभी तो गर्मी की शुरुआत है. पूरी गर्मी तो बाकी है. हमारे टोला में अभी से जल संकट उत्पन्न हो गया है. जन प्रतिनिधि जल्द पहल करे -नारायण नायकजल स्रोत सूखे पड़े हैं. तालाब के जीर्णोद्धार के साथ चापाकल की मरम्मत की जाये. अभी से तालाब सूखने से ग्रामीण काफी परेशान हैं.-बसंत महापात्र, ग्रामीण मुंडा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है