Chaibasa News : लौंगबेड़ा गांव तक आजतक नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने 3 किमी तक शव को ढोया
2023 में सड़क का निर्माण शुरू हुआ, पर खुदाई कर छोड़ दिया गया
प्रतिनिधि, मनोहरपुर गुदड़ी प्रखंड की टॉमडेल पंचायत के लौंगबेड़ा गांव तक प्रशासनिक अनदेखी के कारण आजतक सड़क नहीं बनी है. गांव तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते से एक युवक के शव को कंधे पर ढोकर तीन किमी का रास्ता तय किया.
जानकारी के मुताबिक लौंगबेड़ा गांव के नेलसन तोपनो के 12 वर्षीय पुत्र मनोज समीर तोपनो का निधन 14 नवंबर को जमशेदपुर में इलाज के दौरान हो गया. उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. इसके बाद परिजन वाहन से मुख्य सड़क तक उसके शव को लेकर पहुंचे. इसके बाद मेन रोड से गांव तक सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों ने बांस से कंधे पर ढोकर तीन किलोमीटर तक तक कच्चे व पथरीली रास्ते से होकर शव को गांव तक ढोया. जानकारी के मुताबिक लौंगबेड़ा सड़क का निर्माण 2023 में शुरू हुआ, पर सिर्फ खुदाई कर निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया. अब सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो गयी है. सड़क का निर्माण डेढ़ वर्षों से क्यों बंद है, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. नतीजन ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है