Chaibasa News : पशुशेड में खिड़की नहीं देख नाराज हुई मनरेगा टीम

कुमारडुंगी में मनरेगा की राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:05 AM

चाईबासा.राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को कुमारडुंगी प्रखंड के खंडकोरी पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम के अंकेक्षण पदाधिकारी कमल बगेडिया ने मनरेगा योजना से निर्मित तालाब, कुआं, आम बागवानी, पशुशेड, मेड़बंदी का निरीक्षण किया. इससे पूर्व टीम ने पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना से खर्च का ब्यौरा लिया. इसके बाद धरातल का निरीक्षण किया. इस दौरान छोटाजामबनी गांव में निर्मित पशुशेड में पाया गया कि वहां पशुओं के लिए चारा खाने के लिए जगह नहीं बनाया गया था. साथ ही शेड में खिड़की भी नहीं थी. लाभुक अपने खर्च पर शेड को बढ़ा दिया था.

पशुशेड में चारा खाने का स्थान व खिड़की बनाने का निर्देश

टीम ने पदाधिकारियों को पशुशेड में चारा खाने का स्थान एवं खिड़की बनाने का निर्देश दिया. इसी तरह बाईदा गांव के डामुरसाई में आम बागवानी का निरीक्षण किया. वहां आम के पेड़ों के बीच सब्जी लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बारे में पूछने पर जांच टीम के कमल बगड़िया ने पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट दिखाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. इस अवसर पर सीओ मुक्ता सोरेंग, मुखिया गोरवारी सिंकु, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version