16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : छोटानागरा को जल्द मिलेगी एंबुलेंस : सोनाराम

मनोहरपुर के गोपीपुर में ग्राम विकास समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन हुआ.

मनोहरपुर.मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर में ग्राम विकास समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए विधायक निधि से जल्द ही एक एंबुलेंस उपलब्ध करायी जायेगी. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल को सुदृढ़ करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा हर गांव में मूलभुत सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा. मनोहरपुर के धानापाली स्थित क्षतिग्रस्त पुल की जगह नये पुल के निर्माण को लेकर सीएम व मंत्री से बात की है. इससे पूर्व सोनाराम ने गोपीपुर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़, रिले रेस, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता आयोजितक की गयी. जहां विजेता खिलाड़ियों को विधायक ने पुरस्कृत किया गया. मौके पर रंजीत यादव, जयप्रकाश महतो, नंदकिशोर महतो, कुलदीप कंडुलना, सीताराम गोप, सुभाष नाग, रीना कुजूर, रतन महतो, तिला तिर्की आदि मौजूद थीं.

झारखंड अलग राज्य में निर्मल दा का महत्वपूर्ण योगदान

मनोहरपुर. शहीद निर्मल महतो की जयंती मनोहरपुर के उंधन स्थित निर्मल महतो चौक पर मनायी गयी. इस मौके पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने अपने समर्थक के साथ निर्मल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इससे पूर्व आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. आदिवासी कुड़मी समाज के प्रखंड अध्यक्ष रास बिहारी महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर जयप्रकाश महतो, अनादि महतो, सचिन महतो, लक्ष्मी महतो, अशोक महतो, यथार्त महतो, नरसिंह महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें