मझगांव प्रखंड में हजारों बच्चे शिक्षा से दूर, स्कूल से जोड़ने पर जोर

शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:46 PM

– मझगांव. शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बैठक

मझगांव.

मझगांव प्रखंड के कोल्हान डाक बंगला परिसर में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार की अध्यक्षता में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एस्पायर सामाजिक संस्था के सहयोग से बैठक की गयी. मझगांव प्रखंड के हजारों बच्चे बच्चियां अब भी विद्यालय से दूर हैं. उन्हें कैसे विद्यालय तक लाया जाये, इसके लिए सभी पंचायत जनप्रतिनिधि ने विचार विमर्श किया. जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई ने कहा कि 13 से 14 वर्ष की बच्चियों को संस्था के सहयोग से ब्रिज कोर्स करवा कर पुनः विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा. इसके लिए संस्था को प्रखंड क्षेत्र के बेकार और खाली पड़े बिल्डिंग उपलब्ध करवाना आवश्यक है. समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो बच्चों की उम्र सीमा पर हो जाएगी. उन्हें विद्यालय तक नहीं ला पाएंगे. आने वाले समय में बाल विवाह व बाल मजदूरी जैसी प्रथा को बढ़ावा मिलेगी. समाज विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए बच्चों को विद्यालय लाना आवश्यक है. बैठक में बीसी नारायण मूर्ति, 20 सूत्री अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया, जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय, जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, समाजसेवी मासूम रजा, समाजसेवी देवराज चातार, समाजसेवी शैलेश गोप, समाजसेवी सुभाष पाठ पिंगुवा,पंसस सह 20 सूत्री सदस्य गोकुल पोलाई, मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, मुखिया मधु धान, मुखिया निरंजन गौंड, मुखिया चंद्रभूषण पिंगुवा, मुखिया चांदनी बिरुवा, रंजीत तिर्की, एम चिश्ती, बृजमोहन दिग्गी, अब्दुल अकिन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version