तीन करोड़ रुपये ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2020 1:29 AM

चाईबासा : पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस को आम्रपाली चौक पर काफी मशक्कत करनी पड़ी. इतना ही नहीं, पुलिस को उसके साथ करीब 20 मिनट तक हाथापाई भी करनी पड़ी. इस क्रम में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया.

सूत्रों के अनुसार, उसने पश्चिमी सिंहभूम के अलावा रांची और अन्य कई शहरों में भी लोगों को रुपये डबल करने का झांसा देकर लगभग तीन करोड़ से भी अधिक की ठगी की है. हाल ही में उसने चाईबासा के सदर प्रखंड के एक शिक्षक से भी 14 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. गिरफ्तार आरोपी गिरीश चंद्र लागुरी (34) टोकलो थाना क्षेत्र के धोबासाई का रहनेवाला है.

उसके खिलाफ सदर थाना में 16 अक्तूबर 2019 को भादवि की धारा 420, 406, 467 तथा 468 का मामला दर्ज है. आरोपी गिरीश चंद्र लागुरी शनिवार को दिन में महंगे चारपहिया वाहन से चाईबासा आया था. पुलिस को उसके चाईबासा आने की सूचना पहले ही मिल गई थी .

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version