Chaibasa News : सर्च अभियान में तीन किलो का आइइडी बरामद
टोंटो : सरजोमबुरु व लोवाबेड़ा के बीच जंगल से मिले बम को किया नष्ट
चाईबासा.सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के क्रम में रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत सरजोमबुरु व लोवाबेड़ा के बीच जंगल से तीन किलो का एक आइइडी बम बरामद किया. सुरक्षा के लिहाज से जवानों ने उसे वहीं नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बम लगाया था. पिछले एक साल से नक्सलियों खिलाफ सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता क्षेत्र में भ्रमणशील
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन आदि कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. इसलिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियान, 197 बटालियन 157 बटालियान, 174 बटालियन 193 बटालियन, 134 बटालियन व 26 बटालियन की टीमों की ओर से संयुक्त छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है