Chaibasa News : आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक आज से, तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द

25 नवंबर से एक दिसंबर तक आद्रा रेल मंडल में रॉलिंग ब्लॉक रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:04 AM

चक्रधरपुर.25 नवंबर से एक दिसंबर तक आद्रा रेल मंडल में रॉलिंग ब्लॉक रहेगा. जिससे इस रूट में चलने वाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेंगी. जबकि हटिया-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलेंगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

08680/08679-आद्रा-मेदनापुर-आद्रा मेमू-26 नवंबर08644/08643 -आसनसोल- आद्रा-आसनसोल मेमू-29 नवंबर08671/08672 आद्रा-भागा जक्शन -आद्रा मेमू-1 दिसंबरपरिवर्तित मार्ग से चलेगी हटिया-टाटा एक्सप्रेस

25, 26, 27 व 30 नवंबर को 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

शॉट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट होंगी ये ट्रेनें

29 नवंबर को 08174/08652 टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू आद्रा तक चलेगी और आद्रा से खुलेगी. यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version