बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड स्थित नकटी डैम में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां के कंसारा मंदिर में भी दूसरे जिला के श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. नकटी डैम में वोटिंग के लिए करीब एक दर्जन स्पीड बोट की व्यवस्था की गयी है. साथ ही पर्यटकों के लिए नाव की भी व्यवस्था की गयी है. शनिवार को यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. नकटी डैम के निकट बना पार्क और डैम का कल कल बहता पानी लोगों को काफी रोमांचित करता है. नकटी डैम में मछली पालन भी होता है, जो आकर्षण का केंद्र है. कंसारा मंदिर नदी के किनारे स्थित है. यहां लोग पूजा अर्चना के बाद वनभोज का भी आनंद ले रहे हैं. कंसारा मंदिर में नव वर्ष पर पूजा अर्चना के बाद लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं. इस क्षेत्र के लिए कंसारा मंदिर बहुत ही प्राचीन धार्मिक स्थल है. मान्यता है कि यहां जो भी मन्नतें मांगी जाती है, वह पूरी होती है. इस कारण यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है.
ऐसे जायें नकटी डैम तथा कंसारा मंदिर
पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर से नकटी डैम की दूरी मात्र 17 किलोमीटर है. वहीं कंसारा मंदिर की दूरी चक्रधरपुर से 16 किलोमीटर है. नकटी से कंसारा की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है. कंसारा मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. नव वर्ष पर यहां पिकनिक मनाने व पूजा अर्चना करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
पुलिस रहेगी सतर्क : विधायक प्रतिनिधि
नकटी पंचायत के मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा नववर्ष के दिन यहां काफी भीड़ होती है. पुलिस को चौकसी के लिए कहा गया है. वहीं नकटी डैम में वोटिंग करने के लिए बचाव जैकेट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्वक जश्न मनायें. पुलिस हर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है