Chaibasa News : सैर-सपाटे का मौसम आते ही नकटी डैम पहुंचने लगे सैलानी

बंदगांव प्रखंड की प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों के लिए बना आकर्षण का मुख्य केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:50 PM

चक्रधरपुर.

बंदगांव प्रखंड की गोद में प्राकृतिक सौंदर्य बसा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. यहां पर्यटन की दृष्टि से कई पिकनिक स्थल हैं. जहां हर वर्ष सैलानी घूमने व पिकनिक का लुत्फ उठाने आते हैं. ऐसा ही एक पर्यटन स्थल प्रखंड के नकटी गांव में बसा है. जो नकटी डैम के नाम से प्रसिद्ध है. डैम के आसपास बसे बड़ी-बड़ी पहाड़ी इस सुंदर मनोरम पर्यटन स्थल को चार चांद लगाती है. ठंड की शुरुआत व छुट्टियों के दिनों में या नववर्ष में सैलानी व स्थानीय पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहां पिकनिक मनाने वाले युवा सैलानी मोबाइल से सेल्फी के साथ ही सोशल मीडिया पर यहां आकर फोटो वायरल करते हैं. यहां का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र सनसेट का नजारा है.

एक बांध ने सब कुछ बदल दिया

यहां जब से लोगों को इस गांव में काम मिलने लगा है. तब से इस क्षेत्र लोगों में पलायन पर थोड़ा अंकुश लगा है. प्रशासन सारंडा और पोड़ाहाट वन प्रमंडलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई परियोजनाओं का मसौदा तैयार कर रही है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नवंबर 2023 में रांची से करीब 101 किलोमीटर दूर नकटी बांध में नौकायन की सुविधा शुरू की गयी थी. वन, मत्स्य और पर्यटन विभाग ने जुलाई 2023 में 11 पर्यटन बांध मित्रों को 15 दिनों का प्रशिक्षण देने के बाद नकटी डैम में 17 नाव उपलब्ध कराया है. ये युवा अब हर महीने 4,000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं.

टूरिस्टों को आकर्षित करने का प्रयास

वन विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नवंबर 2023 में बांध पर एक पार्क बनाया है. नकटी जलाशय विस्थापित मछली पालन स्वावलंबी सहयोग समिति के सदस्य संजय गागराई ने बताया कि मत्स्य विभाग की मदद से स्थानीय करीब 130 युवकों की समिति बनायी और 2017 में मछली पकड़ने का काम शुरू किया. प्रशासन नकटी बांध में रोज़गार के अवसरों पर विशेष ध्यान दे रही है.

बोटिंग और तय शुल्क. नकटी में मोटर वाले बोट सात, पैडल वाले पांच व चापु वाले पांच बोट हैं. बोट का लुत्फ उठाने के लिये सैलानियों को 100 रुपये, पैडल वाले वोट में प्रति व्यक्ति 50 रुपये देना होते हैं. वहीं, डैम परिसर में प्रवेश को बाइक पार्किग को 10 रुपये, चार पहिया वाहन के लिये 20 रुपये शुल्क लगता है.

कैसे पहुंचें नकटी डैम

‪चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से महज 15 किमी दूर स्थित नकटी गांव है, जहां नकटी डैम स्थित है. यहां पहुंचने के लिये पवन चौक समीप से थोड़ी-थोड़ी दूर में छोटे वाहन मिलते हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन से छोटे वाहन किराये पर लेकर डैम पहुंच सकते हैं. नववर्ष अन्य दिनों में पिकनिक मनाने आये सैलानियों को कराईकेला पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करती है. डैम में सैलानियों को सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहती है. इसके अलावे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसके लिये पुलिस गश्त करती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version