चाईबासा.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजेदबेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है. मृतक सेलाय बानरा (20) मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा टोंटो गांव स्थित लोचनसाई टोला का रहने वाला था. घटनास्थल से पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग व परिजन सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. ग्रामीणों के मुताबिक, सेलाय बानरा दिन में ट्रैक्टर का इंजन लेकर मालिक का गांव सायतबा ट्रॉली लाने जा रहा था. इसी समय अंजेदबेड़ा पहुंचने के पहले मार्ग पर तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गया. वह इंजन के नीचे दब गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को इंजन के नीचे से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा. लोगों ने बताया कि सेलाय बानरा ने एक माह पहले शादी की थी. घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.————–ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती घायल
चाईबासा. तांतनगर ओपी क्षेत्र के सोलपाड़ा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान तांतनगर ओपी क्षेत्र के कासिया गांव निवासी रतनलाल सामड और उनकी पत्नी सुनीता सामड के रूप में हुई. दोनों के सिर, हाथ, पैर और शरीर में चोट आयी है. घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है. दोनों घायलों को उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया.जानकारी के अनुसार, दंपती गैर सरकारी संस्था जेएसएलपीएस में कार्यरत हैं. दोनों संस्था के कार्यालय चिटीमिटी से काम कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सोलपाड़ा चौक के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर में धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है