15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : दुकान में घुसा ट्रैक्टर, महिला की मौत, युवती गंभीर

गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग पर टुनिया गांव के पास हुई दुर्घटना

सोनुआ. गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग पर टुनिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुकान में घुस गया. इससे सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला की पहचान जमशेदपुर के कुकड़ाडीह गांव निवासी पुष्पलता दास (62) के रूप में की गयी है, जबकि युवती बेलमती बाहंदा (18) गोइलकेरा के कितापी गांव की रहने वाली है. ट्रैक्टर चक्रधरपुर की कारो नदी से बालू लेकर गोइलकेरा की तरफ जा रहा था. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे दो मजदूर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. घायल युवती का इलाज सोनुआ सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

अपने रिश्तेदार के घर आयी थी महिला

ट्रैक्टर की चपेट में आने वाली पुष्पलता दास ओडिशा के बहलदा गांव के रहने वाली है. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के कुकुड़ाडीह में रहती है. वह टुनिया के नुवागांव स्थित अपने रिश्तेदार त्रिलोचन दास के घर आयी थी. यहां से घर लौटने के लिए बस के इंतजार में दुकान के पास खड़ी थी.

मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ग्रामीण

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि रात हो या दिन, दिनभर सड़क पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चलता है. ट्रैक्टर चलाने वाले ज्यादातर चालक नाबालिग होता है. ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त रहता है. तीन साल पहले भी गजपुर के पास बालू ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंद दिया था. इससे उनकी मौत हो गयी थी. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पाकर सोनुआ के बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे व थाना प्रभारी संजय नायक के अलावा गोइलकेरा थाना के जवान पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीणों का सड़क जाम शाम करीब छह बजे तक जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें