Chaibasa News : रेलवे मेंस कांग्रेस को 45.91% व यूनियन को 42.20% मिले थे वोट

वर्ष 2013 में ट्रेड यूनियन का चुनाव में दोनों यूनियनों ने सर्वाधिक वोट प्राप्त किये थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:41 PM
an image

चक्रधरपुर.

वर्ष 2013 में रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें मेंस कांग्रेस व मेंस यूनियन दोनों ट्रेड यूनियनों ने दक्षिण पूर्व रेलवे में परचम लहराया था. जिसके बाद से इन दोनों ट्रेड यूनियनों का दपू रेलवे में काफी दबदबा रहा. वर्ष 2013 के ट्रेड यूनियन चुनाव में 5 ट्रेड यूनियन चुनावी मैदान में थे. जिसमें रेलवे मेंस कांग्रेस को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 29933 वोट ( 45.91 प्रतिशत) व रेलवे यूनियन को 27516 वोट ( 42.20 प्रतिशत) वोट मिले थे, जबकि मजदूर संघ को 4302 वोट (6.59 प्रतिशत) व मेंस तृणमूल कांग्रेस को 3443 (5.28 प्रतिशत) वोट. रेलवे नियम व शर्तों के मुताबिक मान्यता प्राप्ति के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत वोट प्राप्त करना जरूरी होता है. जिससे दोनों ट्रेड यूनियनों को दपू रेलवे में मान्यता मिली थी.

मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल में मिले थे सर्वाधिक 8322 वोट

वर्ष 2013 के ट्रेड यूनियन चुनाव में मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल बड़ी सफलता मिली थी. जिसकी बदौलत मेंस यूनियन दपू रेलवे में मान्यता प्राप्त की थी. चक्रधरपुर रेल मंडल में 16,804 मतदाताओं ने वोट डाले थे. जिसमें मेंस यूनियन को सर्वाधिक 8322 मतदाताओं ने वोट किया था. वहीं मेंस कांग्रेस को 6529 वोट मिले थे.

गार्डनरीच व खड़गपुर (ओएल) व आद्रा से मेंस कांग्रेस आगे रहा

गार्डनरीच, खड़गपुर ओपन लाइन व आद्रा में मेंस कांग्रेस को सर्वाधिक वोट मिले थे, जिससे दपू रेलवे मेंस कांग्रेस ने मुकाम हासिल किया था. लगातार 11 सालों तक दपू रेलवे जोन में काबिज रहा.

दपू रेलवे सेक्रेट वैलेट चुनाव -2013 का परिणाम

डिविजन मेंस कांग्रेस मेंस यूनियन मजदूर संघ मेंस तृणमूल कांग्रेस कुल मतदान

गार्डनरीच 2739 1887 150 816 5592

रांची 1865 2086 450 82 4483चक्रधरपुर 6529 8322 1815 138 16804

खड़गपुर (ओएल) 9087 6541 481 1079 17188खड़गपुर (वर्क) 3630 4156 574 909 9269

आद्रा 6083 4524 832 419 11858————————————————————————————————————————

कुल 29933 (45.91) 27516 (42.20) 4302 (6.59) 3443 (5.28)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version