10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एक से पांच घंटे लेट से चल रही हावड़ा व मुंबई से चलने वाली ट्रेनें

ब्लॉक का असर : सोमवार को अधिकतर ट्रेनें विलंब से पहुंची, स्टेशन पर यात्रियों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में लिये जा रहे ब्लॉक के प्रभाव से हावड़ा व मुंबई आने व जाने वाली अधिकतर ट्रेनें 1 से 5 घंटे देर से चल रही हैं. वहीं इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को हावड़ा से चक्रधरपुर 5 घंटे विलंब से पहुंची. हावड़ा से आने वाली ट्रेनें हों या मुंबई की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने का कारण रेलवे अधिकारी मेंटनेंस कार्य बता रहे हैं. सोमवार को भी ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी रहा. हावड़ा-इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन जिसका आने का समय 11.20 बजे है. यह अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे देर से पहुंची. इसके अलावा भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देर से चल रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हावड़ा तक चलने वाली 12869 सीएसटीएम-हावड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन 2 घंटे देर से चक्रधरपुर पहुंची. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार सुपर फास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे देर व कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.

देर से पहुंचने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या व नाम निर्धारित समय आगमन प्रस्थान लेट

12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 11.20 4.20 4.24 5 घंटे12869 सीएसटीएम-हावड़ा साप्ताहिक सुफ 1.53 4.12 4.16 2 घंटे13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 9.00 10.35 10.40 डेढ़ घंटे

20818 भुवनेश्वर तेजस राजधानी 10.38 3.17 3.19 4 घंटे22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्स. 12.40 3.32 3.34 3 घंटे

18189 टाटा-अर्नाकुलम एक्सप्रेस 6.13 6.51 6.53 40 मिनट18029 एलटीटी-शालीमार सुफा 5.05 7.02 7.09 2 घंटे

18477 पुरी-योगनगरी ऋर्षिकेश एक्स. 6.45 8.03 8.10 1 घंटे12859 सीएसटीएम-हावड़ा गीतांजलि एक्स. 7.20 8.43 8.45 1 घंटे

12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुफ 8.25 9.25 9.32 1 घंटे18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 8.00 9.42 10.17 1 घंटे 42 मिनट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें