22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के लिए केयू की एथलेटिक्स टीम का चयन

टाटा कॉलेज मैदान में ट्रायल के बाद 20 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम का चयन के लिए गुरुवार को टाटा कॉलेज मैदान में ट्रायल हुआ. यहां गर्ल्स टीम में 10 व ब्वॉयज टीम में 10 एथलीट का चयन किया गया. केयू के खेल पदाधिकारी डॉ मनमथ नारायण सिंह के नेतृत्व में ट्रायल संपन्न हुआ. मौके पर केयू के शारीरिक शिक्षक अमरीश दास, महिला कॉलेज के उमाशंकर दास, टाटा कॉलेज के अमर सिंह सामड व केयू के खेल विभाग के सहयोगी मो साहिर आदि उपस्थित थे. 20 दिसंबर को खिलाड़ियों की सूची भुवनेश्वर के कीस विश्वविद्यालय को भेजी जायेगी. वहां 26 दिसंबर को अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.

केयू टीम के एथलीट

महिला वर्ग (100 मीटर) : आस्था टोप्पो (एलबीएसएम ) व सीता देवगम (टाटा कॉलेज)200 मीटर : सीता देवगम (टाटा कॉलेज) व मालती टुडू (महिला कॉलेज)हाई जम्प : शीला महाकुड़ (घाटशिला कॉलेज) 10 किमी वाक : एस दिव्या (घाटशिला कॉलेज), चुनमुन सुंडी (टाटा कॉलेज)डिस्कस थ्रो : पूनम बारी (महिला कॉलेज), अमीषा देवगम (पीजी, केयू)शॉटपुट : अमीषा देवगम (पीजी, केयू)1500 मीटर : सुनीता तिरिया (टाटा कॉलेज)लॉन्ग जम्प : आस्था टोप्पो (एलबीएसएम कॉलेज) व लक्ष्मी पिंगुवा (टाटा कॉलेज) पुरुष वर्ग (100 मीटर) : कमल नायक व मनीष गोप (करीम सिटी) व शिवम चित्रकार (पीजी केयू)800 मीटर : डेबा बेसरा (घाटशिला कॉलेज) व सतारी सावैंया (टाटा कॉलेज)400 मीटर : शंभू गोप (पीजी केयू), सूरज कुमार (एलबीएसएम कॉलेज); शॉट पुट : आयुष शर्मा1500 मीटर : तपन मुंडरी (टाटा कॉलेज)200 मीटर : हरीश दोंगो (टाटा कॉलेज) व मनीष गोप (करीम सिटी कॉलेज)हाई जम्प : प्रशांत मार्डी (घाटशिला कॉलेज)5000 मीटर : लालू कालुंडिया (टाटा कॉलेज)10 किमी वाक : अंकित किशोर राय (एलबीएसएम) लॉन्ग जम्प : हरीश लियांगी (टाटा कॉलेज) व कमल नायक (करीम सिटी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें