11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : नये साल में केयू में बनेगा ट्राइबल म्यूजियम कॉम्प्लेक्स

कोल्हान में आदिवासियों की संख्या को देखते हुए लिया गया निर्णय

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में नये वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान से 22 लाख रुपये की लागत से ट्राइबल म्यूजियम कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलेगी. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसके सेमी बेसमेंट में वाहन पार्किंग की सुविधा के साथ बच्चों के खलने की व्यवस्था होगी. ग्राउंड फ्लोर पर अत्याधुनिक वातानुकूलित म्यूजियम बनेगा. फर्स्ट फ्लोर पर कौशल विकास केंद्र बनेगा. सेकेंड फ्लोर पर ट्राइबल एकेडमिक ब्लॉक बनेंगे, जहां शिक्षण व प्रशिक्षण की सुविधा होगी. थर्ड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जायेगा.

हाटगम्हरिया में खुलेगा डिग्री कॉलेज

पश्चिमी सिंहभूम के सदर अनुमंडल अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड में नये डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके लिए प्रखंड के केन्दपोसी में झारखंड सरकार ने पहल की है. लगभग 5 एकड़ से अधिक जमीन अधिकृत कर दी गयी है. कोल्हान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मुआयना किया है. दो तल्ला बनने वाले भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल होंगी. लिफ्ट समेत ग्रीन एनर्जी से भवन लैस होगा.

टाटा कॉलेज में गेस्ट हाउस सह कैंटीन होगा चालू

टाटा कॉलेज परिसर में रूसा की योजना से दो तल्ला कैंटीन व अतिथि गृह की सौगात मिलेगी. कॉलेज परिसर में भवन निर्माण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसका लोकार्पण बाकी है. नये साल में इसे कॉलेज टेक ओवर करेगा. कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों को कैंटीन की सुविधा परिसर में मिल सकेगी. वहीं, कॉलेज के कार्यों व परीक्षा आदि के लिए आने वाले अतिथि शिक्षकों के रहने के लिए ऊपरी तल पर गेस्ट हाउस बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें