Chaibasa News : अपनी भाषा-संस्कृति व परंपरा बचाने के लिए आदिवासी एकजुट हों : जगत माझी
सोनुआ के आसनतलिया मैदान में जोमषुइम कार्यक्रम का आयोजन
सोनुआ. सोनुआ के आसनतलिया मैदान में रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से आदिवासी नववर्ष (जोमषुइम) सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी कला संस्कृति केंद्र सोनुआ का भी सहयोग रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे ने किया. इस मौके पर विधायक, बीडीओ और सीओ ने मांदल-नगाड़ा बजाकर नृत्य किया. दिउरी चित्रसेन तियु ने आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति की कामना की.
समाज के विकास के लिए बच्चों को शिक्षित करें : विधायक
इस मौके पर विधायक जगत माझी ने आदिवासी परंपरा, भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया. कहा कि समाज के लिए विकास के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करें. अपनी भाषा-संस्कृति और परंपरा बचाने के लिए आदिवासी समाज एकजुट हो. बीडीओ सोमनाथ उरांव व सीओ अनुज टेटे ने इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सद्भाव बढ़ाने की बात कही. हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने शिक्षा को जरूरी बताते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने की बात कही. केंद्रीय उपाध्यक्ष नरेश देवगम व टाटा स्टील फाउंडेशन के शिव शंकर कांडेयांग ने आदिवासी समाज के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया.
मांदल व नगाड़े की धुन पर लोगों ने नृत्य कर मन मोहा
इस मौके पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़े, मांदल की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस मौके पर विभिन्न गांवों से आयी नृत्य मंडलियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में वाद्य यंत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई विषयों पर चर्चा की गयी. इस दौरान समाज के लोगों ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. मौके पर समाज के पढ़े-लिखे लोगों से समाज की उन्नति में सहयोग करने की अपील की गयी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नंदिनी सोय, मानकी मदन मोहन सुंडी, फुलचांद जामुदा, लक्ष्मण सामड, संतोष कुंकल, अभय सोय, जयपाल जोंको, रामकृष्ण चाकी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है