Chaibasa News : पुरुष में अनीश ब्रदर्स व महिला में नकटी चैंपियन

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:54 PM
an image

चक्रधरपुर

.आदिवासी सरना क्लब भरनियां की ओर से स्व संतोष गिलुवा की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, विशिष्ट अतिथि मुखिया सरिता गागराई, पंसस मथुरा गागराई उपस्थित थे. इस दौरान मुखिया सरिता गागराई व आयोजन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण नायक, समाजसेवी गंगाराम गागराई आदि ने बारी-बारी से अतिथियों का स्वागत किया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग की 32 व महिला वर्ग 4 टीमों को शामिल किया गया था. महिला वर्ग में नकटी नामाहातु को प्रथम व लंबी फुटबॉल क्लब को द्वितीय पुरस्कार, जबकि पुरुष वर्ग में अनीश ब्रदर भरनियां को प्रथम व जय मां पाउड़ी रोंडा को द्वितीय पुरस्कार मिला. इस दौरान अतिथियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर, अमर बोदरा, दिकू गागराई, नोते गागराई, सोमय गागराई, देवेंद्र समड़, गुरुचरण नायक, राधेश्वर गिलुवा, गोहन सरदार, बेनी सरदार, पंकज बांकीरा, सूरज सरदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version