नोवामुंडी : मांगों पर अड़ा ट्रक ओनर एसोसिएशन, हड़ताल जारी

टाटा स्टील की घाटकुड़ी के विजय दो खदान में नाराज ट्रक ओनर एसोसिएशन छह अप्रैल से हड़ताल पर हैं. एसोसिएशन ने कहा कि15 वर्ष से पुराने वाहनों को भी खदान में परिचालन के लिए रखा जाये. जबकि प्रबंधन हटाने का आदेश जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:38 AM

घाटकुड़ी खदान में अयस्कों की ढुलाई ठप नोवामुंडी. टाटा स्टील की घाटकुड़ी स्थित विजय दो खदान में पुराने हाइवा से लौह अयस्क ढुलाई का काम करने नाराज ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रही. एसोसिएशन ने छह अप्रैल से हड़ताल शुरू की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया की अध्यक्षता में लौह अयस्क की ढुलाई बंद की गयी है. गुवा हाथी चौक के पास सोमवार को एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि उक्त खदान जब उषा मार्टिन के अधीन थी, उस समय एसोसिएशन के सूचीबद्ध हाइवा वाहनों से अयस्कों की ढुलाई की जा रही थी. वर्तमान में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट कंपनी ने 15 वर्ष पुराने वाहनों को हटाने का आदेश पारित कर दिया है. कहा कि इस क्षेत्र में आय का स्त्रोत केवल वाहनों का परिचालन से है. उन्होंने कहा कि आज भी पड़ोसी राज्य ओडिशा में टाटा स्टील की अनेकों खदान चल रही हैं. उन खदानों में पुराने वाहनों से लौह अयस्क की ढुलाई की जा रही है. सिर्फ विजय-टू खदान में पुराने वाहनों पर रोक लगाय गया है. जब तक पुराने वाहनों के परिचालन से रोक हटायी नहीं जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में अरविंद चौरसिया, मनोज साहू, रूपा खान, प्रेम वल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मो सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग, देवमुनी पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह, अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी व मनोज गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version