Chaibasa News : दो हादसों में महिला समेत पांच लोग घायल, दो रेफर
मनोहरपुर और चिरिया के बीच दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं
मनोहरपुर.मनोहरपुर-चिरिया मुख्य सड़क मार्ग पर 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में महिला समेत दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, पहली घटना मंगलवार की देर रात 9 बजे की है. चिरिया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप हुई इस दुर्घटना में दो बाइकों की सीधी टक्कर में रघुनाथ दास (30) व विक्रम लागुरी (34) घायल हो गये. दोनों को चिरिया अस्पताल के एंबुलेंस से इलाज के लिए दोनों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत की वजह से रघुनाथ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौक पर हुआ दूसरा हादसा
वहीं, दूसरी घटना बुधवार की दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौक की है. यहां सड़क पर पैदल जा रही एक अज्ञात महिला को बाइक सवार युवकों ने सीधी टक्कर मार दी. बाइक सवार टिमरा निवासी एनोस चेरोवा और सोनपोखरी निवासी अमर गुड़िया व अमित गुड़िया बाइक (जेएच-06 आर-6674) मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. जबकि महिला विपरीत दिशा में चल रही थी.इसी दौरान बाइक ने महिला को सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला का जबड़ा फट गया और उसका बायां पैर भी टूट गया है. दो बाइक सवार भी घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने हादसे को अंजाम देने वाले युवकों को पकड़ लिया. बाद में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी भेजा. जहां महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है