मनोहरपुर. आनंदपुर थाना के चोड़ारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है. घायल सियाराम चेरोवा (33) मनोहरपुर थाना के हाकागुई का रहने वाला है, वहीं 20 वर्षीय सुलेन कोनगाड़ी आनंदपुर थाना के चोड़ारापा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक सियाराम चेरोवा बाइक से देर शाम टेंड्राउली से अपने गांव हाकागुई लौट रहा था. उसकी बाइक के पीछे सुलेन कोनगाड़ी भी बैठा था. दोनों को पास के गांव झारबेड़ा जाना था. इस दौरान गांव पहुंचने से पहले चोड़ारापा के पास कमांडर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में दोनों युवकों के पैर की हड्डी टूट गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है