Chaibasa News : आपसी विवाद में महिला ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
जिले में दो अलग-अलग मामले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी.
चाईबासा. टोंटो थाना अंतर्गत बांडीझारी गांव के मुंडासाई टोला में आपसी विवाद में एक महिला कदमा सिद्दू (35) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है. परिजनों ने महिला को बेहोशी की हालत में रात्रि करीब 10 बजे सदर अस्पताल लाया. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अुनसार, मृतका का घर में दो दिन पूर्व दुलसुनुम कार्यक्रम होनेवाला था. पति सुरा सिद्दू ने बताया कि दुलसुनुम कार्यक्रम का तैयारी के लिए ग्रामीणों के साथ जंगल से पत्थर लाने गया था. उसकी पत्नी किसी बात से नजर होकर पहले हड़िया का सेवन कर ली. इसके बाद उसने घर में रखा कीटनाशक पी ली. इसके बाद उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की सदर अस्पताल में मौत
चाईबासा. चक्रधरपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे प्रभात टॉकीज के पास बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति कुंवर बाबू राय (52) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल चाईबासा में मौत हो गयी. मृतक रिटायर्ड कॉलोनी चक्रधरपुर का रहनेवाला था. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर को शाम करीब छह बजे मृतक साइकिल से दूध बिक्री करने के लिए घर से निकला था. वह रेलवे ओवरब्रिज नीचे साइकिल लेकर वह खड़ा था. जहां बाइक सवार ने धक्के मार दिया था. उसे उपचार कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया. परिजन उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां उसका उपचार चल रहा था. वहां पर चिकित्सकों के द्वारा जवाब दे देने पर परिजनों ने रविवार को सुबह जमशेदपुर से सदर अस्पताल चाईबासा लाकर भर्ती कर दिया था. जहां सोमवार दिन के करीब चार बजे उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है