आपसी विवाद में दो अधिवक्ता उलझे, बीच बचाव करने गये वकील व पत्रकार से मारपीट, शिकायत दर्ज

गणेश बारी ने सदर थाना में अधिवक्ता शैलेंद्र ठाकुर व उनकी बहन सुलोचना ठाकुर के खिलाफ जाति सूचक गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने, गले से चेन छीनने की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2024 6:06 AM

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन परिसर में गुरुवार शाम को अधिवक्ता की बहन की आपसी विवाद को लेकर एक महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता शैलेंद्र ठाकुर उर्फ सिकंदर ठाकुर की बहन सुलोचना ठाकुर ने महिला अधिवक्ता प्रियंका ठाकुर के साथ मारपीट की. इसे देख सिकंदर वहां पहुंचे और दोनों के बीच बचाव किया. इसी बीच दोनों परिवार के सदस्य भी आपस में आधे घंटे तक उलझे रहे. वहीं, बीच-बचाव करने आये एक अन्य अधिवक्ता हैदर अली के साथ भी सुलोचना ने मारपीट की.

जिससे हैदर की अंगुली में चोट लग गयी. इधर, भीड़ को देख प्रभात खबर के प्रतिनिधि गणेश बारी भी वहां पहुंचे, तो शैलेंद्र और सुलोचना ने मोबाइल से फोटो लेने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की. इसके साथ जान मारने की नीयत से शैलेंद्र ने उनका गला दबाया. पिटाई से पत्रकार के दाहिने हाथ में चोटें आयी है. उन्हें इलाज के लिए साथी पत्रकारों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. गणेश बारी ने सदर थाना में अधिवक्ता शैलेंद्र ठाकुर व उनकी बहन सुलोचना ठाकुर के खिलाफ जाति सूचक गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने, गले से चेन छीनने की शिकायत की है. वहीं मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गयी.

Next Article

Exit mobile version