Chaibasa News : हृदय गति रुकने से एक पुलिस कर्मी समेत दो लोगों की मौत
मृतकों में चाईबासा का जवान व एक मजदूर बिहार निवासी शामिल
चाईबासा.चाईबासा में झारखंड पुलिस के जवान समेत दो लोगों की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. मृतकों में हवलदार शिवलाल पुरती (58) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोलगोइसाई गांव के रहने वाले व दूसरा बिहार के आदरचक, डुमरिया निवासी पिंटूस शर्मा (26) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस के जवान शिवलाल पूर्ति जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. वे शुक्रवार शाम को जमशेदपुर से बाइक से अपने घर चाईबासा आ रहे थे. चाईबासा पहुंचने पर रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास अचानक बाइक समेत गिर पड़े. उन्हें घटना स्थल से मुफस्सिल थाना पुलिस ने देर रात उठाकर सदर अस्पताल लायी, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया. शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया.
बस में बैठे बिहार के मजदूर की मौत
वहीं, दूसरी घटना में पिंटूस शर्मा अपने साथियों के साथ बिहार से ओडिशा के क्योंझर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. जहां दिल का दौरा पड़ने मौत हो गयी. साथियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिहार से जमशेदपुर आये. सुबह करीब पांच बजे जमशेदपुर से बस से चाईबासा आये. यहां से उनको ओडिशा के क्योंझर जाना था. सुबह करीब सात बजे बस चाईबासा पहुंची. चाईबासा बस स्टैंड में उन्होंने नीचे उतरकर पानी पिया. फिर बस की सीट पर जाकर बैठ गये. कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी. साथियों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वे सेंट्रिग का काम करते थे. उनके दो छोटे बच्चे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है