Chaibasa News : बाइक के धक्के से दो स्कूली छात्र गंभीर
चाईबासा. स्कॉट स्कूल में पास हुआ हादसा, दोनों घायल एसपीजी मिशन बालक मवि के छात्र
चाईबासा.चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत स्कॉट स्कूल स्थित फल दुकान के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार दो बच्चों को धक्का मार दिया. हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गये. उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे की है. घायल बच्चों में रघुनाथ मुंडरी और छोटा भाई वीरेंद्र मुंडरी शामिल हैं. पिता मारकंडो मुंडरी ने बताया कि दोनों बालक एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय चाईबासा के छात्र हैं. घायल रघुनाथ मुंडरी कक्षा छह व वीरेंद्र मुंडरी कक्षा 4 का छात्र है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों भाई एक ही साइकिल से लुपुंगुटु जा रहे थे. रघुनाथ मुंडरी ने बताया कि उनका पैतृक गांव सरायकेला का थलको है. वर्तमान वे दोनों भाई चाईबासा के लुपुंगुटु में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, बाइक की चाबी छीनी
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बच्चों को धक्के मारने के बाद भाग रहे बाइक सवार युवक को लोगों ने दबोच लिया. गाड़ी की चाबी छीन ली. स्थानीय लोगों की मदद से टोटो में दोनों घायल छात्रों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाइक सवार युवक भी घायल बच्चों के साथ अस्पताल गया. वहां मौका पाकर वह फरार हो गया.
पुलिस घटना स्थल पहुंची, बाइक जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों का हालचाल पूछा. थाना प्रभारी ने छात्रों के पिता मारकंडो मुंडरी को घटना की जानकारी दी. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल छात्रों को पुलिस ने अपने साथ थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है