जैंतगढ़.चंदा नहीं देने पर दो वाहन मालिक पर 15 से 20 लोगों की ओर से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना क्योंझर के बामेबारी पुलिस स्टेशन के जुरुडी (हटिंग) के पास की बतायी जा रही है.हमले में दोनों वाहन मालिक गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिनका जोड़ा टाटा स्टील अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में जोड़ा इलाके के सुनील सेठी और ललित रंजन पात्रा शामिल हैं. इस संबंध में बामेबारी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हमले में सुनील सेठी का सिर फट गया व ललित रंजन पात्रा के दाहिने हाथ पर गहरी चोट आयी है. शिकायत के बाद बामेबारी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
हटिंग के पास ट्रकों को रोक चंदा वसूल रहे थे हमलावर
शिकायत के अनुसार, बीती रात कुछ असामाजिक युवक हटिंग के पास विभिन्न ट्रकों को रोककर उनसे पैसे वसूल रहे थे. इस दौरान हमलावरों ने सुनील और ललित की गाड़ी भी रोकी और चालकों से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने की बात पर उन्होंने ड्राइवरों की पिटाई कर दी. खबर पाकर वाहन मालिक सुनील और ललित मौके पर पहुंचे और पूछताछ करते ही हमलावर चले गये. इसके बाद ट्रक को वहां से रवाना कर दिया गया. जब वे वापस लौट रहे थे, तो 15-20 लोगों ने उन्हें रोक लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने दोनों पर तलवारों, डंडों, लोहे की छड़ों, लाठियों आदि से हमला कर दिया. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है