Chaibasa News :24 को बन जायेगा अंडरपास, 8 घंटे का रहेगा मेगा बलॉक

चक्रधरपुर रेलवे ने इसकी तिथि घोषित की, सात सालों का इंतजार होगा खत्म

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:06 AM

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर का बहुचर्चित अंडरपास/ सब-वे का निर्माण 24 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. चक्रधरपुर रेलवे ने इसकी तिथि घोषित कर दी है. इस दौरान आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लगाकर अंडरपास में बॉक्स लगाने का काम होगा. मालूम रहे कि अंडर पास निर्माण का पिछले सात सालों से चक्रधरपुर के लोग इंतजार कर रहे थे. यहां 13 दिसंबर 2023 तक अंडरपास/ सब-वे बन कर तैयार हो जाना चाहिए था. लेकिन बारिश का मौसम होने के कारण रेलवे द्वारा ब्लॉक नहीं दिया जा रहा था. बरसात में ब्लॉक लेना ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं था. अब 24 दिसंबर को ब्लॉक लेकर अंडरपास/ सब-वे का काम को पूरा कर लिया जायेगा.

अंडर पास निर्माण की दिशा में विधायक व अंजुमन का योगदान अहम

अंडर पास निर्माण की दिशा में दो लोगों की मेहनत हमेशा याद की जाएगी. इनमें मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के पूर्व सचिव मो तजम्मुल हुसैन और विधायक सुखराम उरांव शामिल हैं. तजम्मुल हुसैन 2018 से ही ओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेल प्रशासन, जिला प्रशासन और राज्य सरकार से पत्राचार करते रहे. दूसरी तरफ 2019 के विधानसभा चुनाव में विधायक सुखराम उरांव ने अंडरपास निर्माण का वादा किया था, उन्होंने डीएमएफटी फंड की राशि को रेल प्रशासन को हस्तांतरित करवा कर अंडरपास निर्माण में अहम भूमिका निभायी. यह योजना तीन करोड़ रुपये से अधिक की है.

कोट

अंडरपास में लगाने के लिए 18 बॉक्स बन कर तैयार हैं. जिसकी ऊंचाई ढ़ाई मीटर व चौड़ाई साढ़े चार मीटर है. एक साथ दो छोटे वाहनों का आवागमन इसमें हो जायेगा. छह वॉल विंग लगाये जायेंगे. भारत भवन की ओर से 130 मीटर और अली क्लीनिक की ओर 100 मीटर लंबी संपर्क सड़क बनायी जायेगी. हमारी ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है, जो शेष काम बचा है, वह 24 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा. 24 दिसंबर को रेलवे की पूरी टीम अंडर पास बनाने में लगेगी, जिसका हम सहयोग करेंगे.

-सैयद शहजाद मंजर,निदेशक, लिमरा कंस्ट्रक्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version