11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : इस माह बनकर तैयार हो जायेगा अंडरपास : सुखराम

विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर में जानकारी दी

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर का बहुचर्चित अंडरपास का निर्माण दिसंबर में पूरा हो जायेगा. यह जानकारी चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने दी. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से 24 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा. श्री उरांव ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे के पश्चिमी फाटक में बनने वाला अंडरपास अबतक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, पर निर्माण स्थल की मिट्टी नरम है. मिट्टी में नमी रहने के कारण रेलवे ने ब्लॉक लेने की तिथि का निर्धारण नहीं किया है. जैसे ही मिट्टी सख्त होगी, रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लेकर निर्माण पूरा कर दिया जायेगा.

2019 के चुनावी घोषणा में शामिल था अंडरपास

श्री उरांव ने बताया कि 2018 में ओवरब्रिज बनने के बाद से अंडरपास के निर्माण की मांग शुरू हो गयी थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में हमने शहरवासियों से अंडरपास निर्माण का वादा किया था. इसमें सफल भी रहे. तीन करोड़ रुपये से अधिक की योजना रहने के कारण राशि की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. फलस्वरूप जिला के डीएमएफटी फंड से उक्त योजना को मंजूरी दिलाया. जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के मद में राशि हस्तांतरित करायी गयी. श्री उरांव के मुताबिक भारत में ऐसा कहीं नहीं हुआ था कि डीएमएफटी फंड रेलवे को देकर काम कराया गया हो.

लिमरा कंस्ट्रक्शन करा रहा काम

लिमरा कंस्ट्रक्शन के निदेशक सैयद शहजाद मंजर ने बताया कि अंडरपास में लगाने के लिए ब्लॉक बनकर तैयार है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रेलवे की ओर से मिट्टी की जांच की गयी है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ब्लॉक की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. रेलवे द्वारा हमें 24 दिसंबर की संभावित तिथि बतायी गयी है. इसमें फेरबदल भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि कम से कम 8 घंटे का मेगा ब्लॉक की जरूरत है. समय में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें