चाईबासा.मंडल कारा चाईबासा में विचाराधीन कैदी शंकर आल्डा (22) की मौत हो गयी. शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल कर्मियों ने सदर अस्पताल चाईबासा लाया. जहां इलाज के क्रम में कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. मृतक तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया गांव रहनेवाला था. शनिवार सुबह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि एक साल से शंकर हाफ मर्डर में जेल में बंद था. इधर, जेल कर्मियों ने बताया कि शंकर की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
हृदय रोग से ग्रसित था शंकर
विचाराधीन कैदी शंकर आल्डा पहले से ही हृदय रोग से ग्रसित था. उसका इलाज सदर अस्पताल चाईबासा, एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर और रिम्स रांची में कराया गया था. शुक्रवार रात को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. वह जानलेवा हमला करने के मामले में वर्ष 2024 से जेल में बंद था.सुनील कुमार, जेल अधीक्षक, मंडल कारा चाईबासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है