Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल : 31 मतदान केंद्रों पर 24,140 मतदाता डालेंगे वोट
रेलवे में मान्यता के लिए यूनियनों का चुनाव 4,5 व 6 दिसंबर को
चक्रधरपुर.
रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव के लिये मतदान 4, 5 व 6 दिसंबर को होगा. चुनाव को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी की है. चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 31 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर कुल 24 हजार 140 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें सबसे अधिक मतदाता बूथ संख्या एक में है. इस बूथ में कुल मतदाताओं की संख्या 1125 है. दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल सात यूनियनें चुनाव मैदान में हैं.चुनाव चिह्न आवंटित
रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे में होने वाले चुनाव में सात यूनियनों को गुरुवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये. इस बार चुनाव मैदान में डटे सातों यूनियन ने रेलकर्मियों का समर्थन अपने पक्ष में हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है.क्रम संख्या यूनियनों के नाम चुनाव चिह्न
1. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन रेल पटरी2. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ मुट्ठी में गेंहू
3. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस झंडा4. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस पेड़
5. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन गुलाब6. साउथ इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन हथौड़ा
7. स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कॉपी व कलमचक्रधरपुर रेल मंडल : 31 बूथों पर होगा मतदान
बूथ संख्या नाम कुल मतदाता1 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय झारसुगुड़ा 11252 न्यू आरआरआई भवन झारसुगुड़ा 9463 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय राजगांगपुर (जीपी) 4924 सीडीओ ऑफिस बंडामुंडा 932
5 सीनियर डीएमइ डीएलएस ऑफिस बंडामुंडा 6746 एआरएमइ ऑफिस बंडामुंडा 9647 सीनियर डीइइ टीआरएस ऑफिस बंडामुंडा 8878 एसएसइ डब्ल्यू-11 ऑफिस बंडामुंडा 967
9 हेल्थ यूनिट बीयूएफ 60310 वरीय अनुभाग अभियंता (पश्चिम) राउरकेला 100211 एसआरएच राउरकेला 92512 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय मनोहरपुर 617
13 ओल्ड वेलफेयर सेक्शन चक्रधरपुर 89514 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय चक्रधरपुर 101215 एसएसइ/सीएंडडब्ल्यू ऑफिस चक्रधरपुर 83316 इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल चक्रधरपुर 641
17 बीआरआइ ऑफिस, सीनी 64718 उपमुख्य विद्युत अभियंता (कार्य) सीनी 60019 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय सीनी 43420 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय आदित्यपुर 1093
21 पीएफओ ऑफिस डांगुवापोसी 95622 आरआरआइ भवन डांगुवापोसी 87023 एडीइएन ऑफिस टाटा 83124 सीडीओ ऑफिस टाटा-1 902
25 टीआरएस ऑफिस टाटा 81426 न्यू क्रू लॉबी टाटा 69327 मीटिंग हॉल टाटा स्टेशन 72028 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, चाईबासा 523
29 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, बड़ाजामदा 48830 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, बीएसपीएक्स 77131 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय बीडीओ 283
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है